इंदौर में रहती है लक्ष्मीबाई की पांचवीं पीढ़ी
Source: दक्षा वैदकर | Last Updated 08:17(16/06/10)Comment| Share
इंदौर. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठाने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर राव 8-10 साल की उम्र में ही इंदौर आ गए थे। तब से ही उनका परिवार इंदौर में रह रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं।
उनके वंशजों में प्रपौत्र अरुणराव झांसीवाला, उनकी धर्मपत्नी वैशाली, बेटे योगेश व बहू प्रीति धन्वंतरिनगर में रह रहे हैं। अरुण कहते हैं लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र दामोदर नेवाÝकर 1860 में इंदौर आए थे। तब वे 8-10 साल के थे। तभी से हमारा परिवार यहां रह रहा है।
उनके पुत्र श्रीमंत लक्ष्मणराव तीसरी पीढ़ी कहलाए, चौथी पीढ़ी के थे श्रीमंत कृष्णराव, जो मेरे पिताजी थे और अब मैं पांचवीं पीढ़ी का हूं। बलिदान दिवस पर हमारा परिवार उनको पुष्पांजलि अर्पित करता है। उनकी यादगार के तौर पर हमारे पास बड़ों द्वारा सुनी बातें व श्रीमंत दामोदर द्वारा बनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर है।
वे अच्छे चित्रकार थे। बचपन में मां की जहन में बसी तस्वीर को उन्होंने कागज पर उकेरा था। पिताजी व दादाजी बताते थे झालावड़ पाटन, राजस्थान के राजा पृथ्वीसिंह चौहान ने हेमिल्टन को सिफारिश पत्र भेजकर कहा था ये लक्ष्मीबाई के दत्तक पुत्र हैं, इनका संरक्षण किया जाए। तब उन्हें रेसीडेंसी में संरक्षकों के बीच रखा गया था।
उस वक्त उन्हें कुछ राशि भी मिलती थी, जो तीसरी पीढ़ी तक आते-आते कम होती गई और फिर मिलना बंद हो गई। मैं म.प्र विद्युत मंडल धार से 2002 में सेवानिवृत्त हुआ। बेटा योगेश साफ्ॅफ्टवेयर इंजीनियर है। समाज के लिए जितना हो सकता है, उतना सहयोग करते हैं।
मानव श्रंखला बनाएंगे- महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर यंग इंडिया क्लब द्वारा 18 जून को किला मैदान में सुबह 10 बजे इनका सम्मान किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल बताते हैं इस परिवार को हर साल झांसी में होने वाले राष्ट्रीयस्तर के समारोह में बुलाया जाता है।
प्रतिमा स्थापना के संघर्ष की लंबी दास्तां एवं महारानी लक्ष्मीबाई के प्रति लोगों की श्रद्धा को देखते हुए उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर शहीदों का पुण्य स्मरण एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सान्निध्य में मानव श्रंखला बनाई जाएगी। भजन गायक अशोक पंडित प्रतिमा स्थल पर देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत करेंगे।
रानी लक्ष्मीबाई से सम्बंधित इस जानकारी भरे पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया.
ReplyDelete-
रानी लक्ष्मीबाई का दुर्लभतम फोटोग्राफ
रानी लक्ष्मीबाई के परिवार से सम्बंधित इस जानकारी के लिए आपका आभार!
ReplyDeleteआभार !! जानकारी के लिए .......
ReplyDeleteअच्छी जानकारी है धन्यवाद्
ReplyDeleteअच्छा लगा...यह नयी सूचना पाकर।
ReplyDeleteधन्यवाद...रिज़वान भाई!
http://baithak.hindyugm.com/2011/06/siddharth-banam-gautam.html
आपके द्वारा दी गई जानकारी के लिए धन्यवाद ।अल्लाहताला आपकी उम्रदराज करे ।आपके कारोबार मेँ तरक्की ईनायत फरमाए ।आमीन सुम्मामीन ।
ReplyDelete